Sick Dog Symptoms: ज्यादातर घरों में कुत्ता पाला जाता है. लेकिन बहुत ही कम लोग होते हैं जो कुत्ता जब बीमार पड़ने लगता है तो उसे समझ पाते हैं. आज हम आपके ऐसे 5 लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं जिस से आप पहचान सकते हैं कि आपके डॉग की तबीयत कैसी है.
Sick Dog Symptoms: आजकल ज्यादातर घरों में पालतू जानवर पाले जाते हैं जिनमें से कुत्ता एक ऐसा जानवर होता है जो घरों में सबसे ज्यादा पाला जाता है. इसके पीछे कारण यह है कि कुत्ता और जानवरों के मुकाबले ज्यादा वफादार और समझदार होता है. कई बार कुत्ते बीमार हो जाते हैं लेकिन बहुत से लोग इस परेशानी को नहीं समझ पाते. आज हम आपको ऐसे 5 लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप पहचान सकते हैं कि आपका पेट डॉग बीमार है या तंदरुस्त
1- उल्टी-दस्त उल्टी-दस्त कुत्ते के बीमार पड़ने के पहला लक्षण होते हैं. हालांकि यह लक्षण कई बार डाइट बदलने से भी हो जाते हैं. लेकिन ज्यादातर मामलों में ये इन्फेक्शन होने की निशानी माने जाते हैं. अगर आपके डॉग को 24 घंटों में कई बार उल्टी दस्त होते हैं तो उसे डॉक्टर के जरूर दिखाएं.
2- पेशाब पेशाब कम करना और ज्यादा करना भी इन्फेक्शन की निशानी हो सकती है. इसके अलावा पेशाब करते हुए दिक्कत होना, खून आना और पेशाब का आम दिनों के मुकाबले कम या ज्यादा होना इन्फेक्शन होने के साइन हैं. अगर आपके डॉग को इनमें से कोई भी लक्षण हैं तो उसे डॉक्टर के ज़रूर दिखाएं.
3-भूख ना लगना भूख ना लगना भी इन्फेक्शन की निशानी होती है. कई बार डॉग्स ऐसा तब भी करते हैं जब वह पुराने खाने से उब जाते हैं. ऐसे में उनके खाने में बदलाव कर के देखें, ट्रीट देकर खाना खिलाने की कोशिश करें. अगर आपका डॉग एक दिन से ज्यादा भूखा रहता है जो उसे तुरंत डॉक्टर के लेकर जाएं.
4-पानी ज्यादा या कम पीना पानी ज्यादा या कम पीने का मतलब है कि आपका डॉग बीमार है. अगर वह कम पानी पी रहा है तो इसका मतलब है कि आपका डॉग अच्छा फील नहीं कर रहा है. वहीं अगर वह ज्यादा पानी पीने लगता है तो इसका मतलब हो सकता है कि उसे भुखार है, या फिर हॉर्मोन से जुड़ी कोई दिक्कत या फिर किडनी डिसीज़ है. अगर आप अपने डॉग में यह लक्षण देखते हैं तो उसे डॉक्टर के दिखाएं.
5-मसूड़ों का पीला होना कुत्तों में मसूड़ों का पीला होना परेशानी का सबब है. अगर आप अपने डॉग के मसूड़ों में अचानक बदलाव देखते हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर के दिखाएं. इस चीज़ को चेक करने के लिए आप अपने कुत्ते के होंठ को धीरे से उठाएं और उसके मसूड़े को देखें.
अवांछित चीजें-Unwanted eating
यह डॉग्स मै होने वाले उल्टी का बहुत कॉमन कारण होते हैं दोस्तो यह अक्सर देखा गया है की जब भी आप डॉग को घर के बाहर ले कर जाते है तो वह अवांछित चीजें जैसे गोबर, मल, कचरा या कोई भी सड़ी गली चीजें खा लेते है जिसकी वजह से उन्हे बाद मैं उल्टी की समस्या का सामना करना पड़ता हैं।
कुत्तों मै उल्टी का कारण
कुत्तों मै उल्टी होना कोई बीमारी नहीं है लेकिन यह बीमारी के शुरुवाती लक्षणों में से एक है उल्टी होने के कारण हर बार अलग अलग हो सकते हैं जिसकी पुष्टि करना बहुत जरूरी है तथा किन कारणों से डॉग को उल्टी हो रही है उसकी पहचान करने के बाद ही आप उसका उपचार सही रूप से उपचार कर सकेंगे।
Dog Vomiting: Symptoms, Cause, And Treatment
Credit : www.pixabay.com |
FAQ
कुत्ते को उल्टी होने पर क्या देना चाहिए?
…
कुत्ते की उल्टी का घरेलू इलाज-Dog vomiting treatment home in Hindi
- अदरक …
- सौफ …
- नारियल पानी …
- उपवास …
- समान्य उबला भोजन …
- आईस चिप्स
कुत्तों को उल्टी करने का क्या कारण है?
कुत्ते का पेट खराब हो तो क्या करना चाहिए?